---Advertisement---

पुलिस ने खान मुबारक़ के बहनोई के मकान को किया ध्वस्त

1 min read

पुलिस ने खान मुबारक़ के बहनोई के मकान को किया ध्वस्त

---Advertisement---

अम्बेडकरनगर। माफिया खान मुबारक पर चौतरफा शिकंजा कसता जा रहा है। मंगलवार को पुलिस ने उसके बहनोई के घर पर बुलडोजर चलवा दिया। इस दौरान सैकड़ों की भीड़ जुटी रही, लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते इसमें रुकावट डालने की किसी की हिम्मत नहीं हुई। बताया जाता है बसखारी थाने के मकोइया में यह घर खान मुबारक की काली कमाई से बनाया गया था। खान मुबारक का नाम प्रदेश के टापटेन अपराधियों में शुमार है। उस पर विभिन्न थानों में हत्या, लूट, डकैती, अपहरण और रंगदारी जैसे दर्जनों मामले दर्ज हैं। माफिया खान मुबारक की अवैध संपत्तियों का आकलन कर इसे नेस्तनाबूद करने के लिए पुलिस के हाथ अब रिश्तेदारों तक पहुंच गए हैं। मंगलवार को पुलिस ने मकोइया में बने खान मुबारक़ के बहनोई के मकान को ध्वस्त कराया। इसके पूर्व उसकी बहन शब्बो के नाम पर हंसवर में बने कांप्लेक्स और हरसंहार में बने खान मुबारक के पुश्तैनी मकान को ढहाया गया था। साथ ही उसकी तमाम चल-अचल संपत्तियां सील की गई थीं। हाल में लखनऊ स्थित कांप्लेक्स को भी पुलिस ने सील किया था। जहांगीरगंज में खान मुबारक के गुर्गे रेहान और टांडा में उसके दाहिने हाथ परवेज पर भी पुलिस का चाबुक चल चुका है। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया खान मुबारक़ के बहनोई ने जो मकान बनवाया था वह मकान पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अतिक्रमण कर बनवाया गया था। मकान के निर्माण में लगी 50 लाख की रकम खान मुबारक़ की अवैध काली कमाई की थी।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---