समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश सचिव मयंक पाण्डेय का हुआ आगमन
1 min readसमाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश सचिव मयंक पाण्डेय का हुआ आगमन
जनपद आगमन पर न्यारी टोल पर मंयक पाण्डेय का स्वागत करने पहुँचे अर्पित वर्मा
अम्बेडकरनगर। समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश सचिव मयंक पाण्डेय का आगमन हुआ। युवजन सभा संगठन के प्रभारी मयंक 13 जुलाई से लेकर 18 जुलाई तक जनपद में ही प्रवास करेंगे और संगठन विस्तार करेंगे। साथ ही 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाने के लिए अखिलेश यादव के हाथों को मज़बूत करेंगे।
आज ब्लाक रामनगर एवं जहांगीरगंज में ब्लाक अध्यक्षों और सभी युवजन सभा के पदाधिकारियों से मुलाक़ात की। कल बसखारी ब्लाक की समीक्षा बैठक में भाग लेंगे।
जनपद आगमन पर न्यारी टोल पर मंयक पाण्डेय का स्वागत करने पहुँचे अर्पित वर्मा,युवजन सभा ज़िला अध्यक्ष प्रदुम्मन यादव,प्रकाशचंद(गप्पू),संतोष यादव,अदनान खान,इन्द्रदेव(बीडीसी),अनिल गुप्ता आदि मौजूद रहे।