---Advertisement---

लोहिया की धरती ने सत्ता के विजय रथ को दिया विराम , सत्ता की वैतरणी भी भाजपा को पराभव से नहीं बचा पायी …

1 min read

लोहिया की धरती ने सत्ता के विजय रथ को दिया विराम ….

सत्ता की वैतरणी भी भाजपा को पराभव से नहीं बचा पायी …

---Advertisement---

सत्तासीन विधायकों की साख पर लगा प्रश्नचिन्ह …

बहुचर्चित बनी टाण्डा प्रमुख की सीट पर निर्दलीय सुरजीत वर्मा ने भाजपा विधायक के किले पर फहराया अपने विजय का पताका ..

शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न होने से प्रशासन ने राहत की सांस …

विजय चौधरी / सह संपादक

अम्बेडकरनगर। समाजवाद के महान प्रणेता डॉ .राम मनोहर लोहिया की धरती ने भाजपा के विजय रथ को त्री पंचायती चुनाव में विराम देने में सफल रही ।
सत्ता के मद में मदमस्त निष्पादित होने वाली पंचायती चुनाव की परम्परा को डॉ .लोहिया की धरती ने धराशाई कर दिया । जनपद के नौ विकासखण्डों में आज हुए प्रमुख चुनाव की मतगणना के पश्चात आये परिणाम से जहाँ विकासखण्ड भीटी से निर्मला सिंह , कटेहरी से अनिल कुमार वर्मा उर्फ मौसम वर्मा व भियांव गौरव सिंह सभी भाजपा समर्थित निर्विरोध निर्वाचित हुए वहीं सदर ब्लॉक अकबरपुर से देविका वर्मा सपा , टाण्डा से निर्दलीय सुरजीत वर्मा , बसखारी से भाजपा के संजय सिंह , जलालपुर से बसपा समर्थित त्रिभुवन , राम नगर से सपा समर्थित विकास यादव तथा जहांगीर गंज से निर्दलीय विनीता ने अपनी जीत दर्ज़ किया ।
जिस तरह से पड़ोसी जनपदों में सत्ता का विजय रथ अपनी तेज गति में चला । उसे डॉ .लोहिया की धरती ने इसे विराम देने में काफी हद तक सफल रही । जनपद के नौ विकासखण्डों में जहाँ सत्तारूढ़ भाजपा को महज़ चार सीटों पर ही संतोष करना पड़ा , वहीं मुख्य विपक्षी दल सपा को दो, बसपा एक एवं निर्दलीय भी दो सीट पर अपनी जीत दर्ज़ किया । सबसे बद्तर स्थिति उन भाजपा विधायकों का निर्वाचन क्षेत्र रहा, जहाँ भाजपा को बुरी तरह पराजय का मुँह देखना पड़ा ।
टाण्डा के निर्दलीय प्रत्याशी सुरजीत वर्मा जिन्हें पूर्व कैबिनेट मंत्री व बसपा से निष्कासित कटेहरी विधायक लालजी वर्मा का वरदहस्त प्राप्त रहा , उन्होने अपनी ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए कट्टर भाजपाई विधायक के किले पर अपनी बुलंदी का परचम लहराया , जिन्हें बाद में सपा ने भी अपना समर्थन व्यक्त किया था ।
जनता द्वारा बुरी तरह नकार दिये जाने के बाद , सत्ता की वैतरणी भी भाजपा को पराभव से नहीं बचा सकी ।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---