---Advertisement---

मौसम वर्मा को मिला ब्लॉक प्रमुख होने का प्रमाणपत्र …..

1 min read

मौसम वर्मा को मिला ब्लॉक प्रमुख होने का प्रमाणपत्र …..

आर ओ प्रवीण कुमार ने दिया विधिसम्मत प्रमुख होने का प्रमाणपत्र ….

---Advertisement---

जानता निर्विकार होकर सहयोग करे मैं निर्मल भाव से सेवा को तत्पर रहूंगा : मौसम वर्मा नवनिर्वाचित प्रमुख कटेहरी !

विजय चौधरी / सह संपादक

अम्बेडकरनगर। जनपद की विकासखण्ड कटेहरी के क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष का निर्वाचन आज विधिसम्मत सम्पन्न हो गया । आर ओ प्रवीण कुमार ने खण्ड विकास कार्यालय पहुँचकर ससम्मान अनिल कुमार वर्मा उर्फ मौसम वर्मा को ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित होने का प्रमाणपत्र अपने हाथों से दिया ।
ज्ञात हो कि सूबे की त्री पंचायती चुनाव के अन्तर्गत ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशियों का नामांकन प्रक्रिया गत 8 जुलाई से शुरू की गयी । इस सन्दर्भ में उक्त विकासखण्ड में दो दावेदारों ने सपा समर्थित रघुविंदर सिंह यादव व भाजपा समर्थित अनिल कुमार वर्मा उर्फ मौसम वर्मा ने अपना नामांकन दाख़िल किया । इसमें सपा समर्थित प्रत्याशी का पर्चा अपूर्ण होने की दशा में ख़ारिज कर कर दिया गया । जिससे शेष बचे इकलौते भाजपा प्रत्याशी का ब्लॉक प्रमुख होना लगभग उसी तय हो गया था । पर शासकीय शिष्टाचार के चलते औपचारिक घोषणा तत्समय नहीं हो सका ।
आज जब समूचे सूबे में प्रमुख प्रत्याशियों को क्षेत्र पंचायत मतदाता मतदान कर रहें हैंं । ऐसे में विकासखण्ड कटेहरी में एकला प्रत्याशी अनिल कुमार वर्मा उर्फ मौसम वर्मा होने से उन्हें विधिक रूप से निर्वाचित होने का प्रमाणपत्र आर ओ प्रवीण कुमार द्वारा प्रदान किया गया ।
बेहद सादगी एवं सौहार्दपूर्ण वातावारण में विकासखण्ड परिसर पहुंचे नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख मौसम वर्मा ने आर ओ से अपने निर्वाचित होने का प्रमाणपत्र हासिल किया । उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विकासखण्ड की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया , एवं भरोसा दिलाया कि मैं सेवाभाव से जनता के बीच आया हूँ । आप सभी निर्विकार होकर मेरा साथ दें हम भी निर्मल भाव से आपके प्रति सदैव समर्पित रहूंगा । शासन की हर योजना समाज के अन्तिम पात्र व्यक्ति तक पहुँचाना मेरा लक्ष्य होगा । समूचे विकासखण्ड के समग्र तरक्की के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूँगा । मैं आप सभी के असीम स्नेह का सदैव ऋणी रहूँगा ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से रविंद्र कुमार पाण्डेय पूर्व अध्यक्ष प्रधान संघ , शैलेन्द्र कुमार सिंह , राजेश सिंह प्रधान हरदौ पुर , अशोक सिंह पूर्व प्रधान , क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश सिंह , केशरी सिंह पूर्व प्रधान , अखिलेश पाण्डेय , महेन्द्र प्रताप सिंह , राम सुरेश ग्राम प्रधान खड़हरा , गणेश वर्मा पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिशन , राजेश पटेल , हरी सहाय सिंह , विनोद सिंह ग्राम प्रधान , जय प्रकाश पटेल , अनिल यादव , राम धनी चौहान , राम भूआल यादव , हरिलाल निषाद , अजय वर्मा सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे ।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---