डॉ ओ पी चौधरी नेशनल ग्रीन कंजर्वेशन अवार्ड से सम्मानित
1 min readडॉ ओ पी चौधरी नेशनल ग्रीन कंजर्वेशन अवार्ड से सम्मानित
वाराणसी। वैश्विक पर्यावरण संरक्षण एवं पारिस्थितिकी तंत्र संतुलन के मद्दे नजर रखते हुए ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया ने अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर जन जागरूकता और मैदानी स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम कर रही है। इस कड़ी में वर्ष 2020- 21 हेतु यूनाइटेड नेशन एनवायरनमेंट प्रोग्राम के स्वीकृति एवं सहमति पर विश्व पर्यावरण दिवस पर पूरे वर्ष भर भारत में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। ग्रीन केयर सोसायटी के नेतृत्व में यूनाइटेड नेशन एनवायरनमेंट प्रोग्राम नैरोबी,केन्या के स्वीकृति पर वर्ल्ड एनवायरनमेंट आर्गेनाइजेशन हैदराबाद तेलंगाना और ग्लोबल ईको फाऊंडेशन पटना बिहार के सहयोग से संस्था और वक्तिगत विभाग में नेशनल ग्रीन अवार्ड्स 2020-21 वर्चुअल प्रदान किया गया।
( डॉ ओ पी चौधरी )
इसी क्रम में अम्बेडकरनगर जनपद की जलालपुर तहसील के ग्राम मैनुद्दीनपुर निवासी,माननीय राज्यपाल द्वारा नामित कार्य परिषद सदस्य, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर,अवध परिषद उत्तर प्रदेश के समन्वयक, अवधी खबर के संरक्षक एवं श्री अग्रसेन कन्या स्वायत्तशासी पी जी कॉलेज वाराणसी के मनोविज्ञान विभाग के उप आचार्य पर्यावरण स्नेही डा ओ पी चौधरी को 2020-21 का “नेशनल ग्रीन कंजर्वेशन अवार्ड”से सम्मानित किया गया। ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया के अध्यक्ष विश्वनाथ पाणिग्रही एवं डायरेक्टर अमुजुरि बिश्वनाथ ने कहा कि ग्रीन पर्यावरण संरक्षण, पर्यावरणविद, कलाकार, फोटोग्राफर, जर्नलिस्ट, गुरु, नवाचार, चैंपियन, कमांडो, ग्रीन कैंपस, गार्डेन के 11 विभागों में पर्यवरण केलिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले पूरे भारत में 15 राज्यों से 19 संस्थाओं और 116 व्यक्तियों (कुल 135) को नेशनल अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया। ग्रीन अवार्ड्स कमेटी के चेयरमैन विश्वनाथ पाणिग्रही, अध्यक्ष अमुजुरि बिश्वनाथ, उपाध्यक्ष कल्याण नेता और मुख्य समन्वयक नीरज कुमार ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यूनाइटेड नेशंस एनवायरनमेंट प्रोग्राम के दिशा निर्देशों का तथा अंतरराष्ट्रीय मापदंडों का पालन कर एवम पूर्णतः पारदर्शिता के साथ ज्यूरी द्वारा चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी प्रोत्साहन में पर्यावरण संरक्षण के लिए देश में संपूर्ण जनता अपनी सहभागिता देने का कष्ट करें।
अमूजूरी विश्वनाथ जी
की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति।
डा ओ पी चौधरी