सत्ता के विजय रथ को रोकने के लिए विपक्ष हुआ लामबंद , सपा ने टाण्डा से सुरजीत वर्मा को दिया समर्थन ….
1 min readसत्ता के विजय रथ को रोकने के लिए विपक्ष हुआ लामबंद ….
सपा ने टाण्डा से सुरजीत वर्मा को दिया समर्थन ….
बसखारी से संजय कुमार मद्धेसिया होंगे सपा के अधिकृत प्रत्याशी …
विनोद वर्मा / विजय चौधरी
अम्बेडकरनगर। सत्ता की हनक से जूझ रही विपक्ष को जहाँ भरोसेमंद व टिकाऊ दावेदारों का आभाव सा रहा । जिससे प्रमुख विपक्षी दल सपा को नामांकन के समय तक अपने अधिकृत प्रत्याशी व समर्थन का एलान करना पड़ रहा है ।
सपा जिला नेतृत्व द्वारा जारी की गयी सूची के अनुसार एक तरफ टाण्डा विकासखण्ड से निर्दलीय व पूर्व कैबिनेट मंत्री लालजी वर्मा के समर्थित उम्मीदवार सुरजीत वर्मा के समर्थन की घोषणा किया वहीं बसखारी से संजय कुमार मद्धेसिया को अपना नया अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है ।
जिससे यह स्पष्ट हो चला है कि सत्ता की हनक से समूचा विपक्ष लामबंद हो चला है । जीत का सेहरा किसके सर पर बंधेंगा यह तो अभी भविष्य के गर्भ में है पर अब यह तय हो चला है कि सत्ता के विजय रथ को रोकने के लिए समूचा विपक्ष एक साथ हो चुका है । ज्ञात हो कि जनपद के नौ विकासखण्डों में से तीन पर सत्तासीन भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध जीत सुनिश्चत कर चुकें हैंं सिर्फ औपचारिक घोषणा मात्र शेष है ।