जनपद के तीन ब्लॉक प्रमुख हुए निर्विरोध निर्वाचित …..
1 min readजनपद के तीन ब्लॉक प्रमुख हुए निर्विरोध निर्वाचित …..
विकासखण्ड कटेहरी का काफी दिलचस्प रहा प्रमुख पद का निर्विरोध निर्वाचन ….
विजय चौधरी / सह संपादक
अम्बेडकरनगर। त्री पंचायती चुनाव में प्रमुख पद के नामांकन को लेकर जनपद की सियासत आज पूरे दिन काफी गरम रही । पल पल के बदलते घटनाक्रम ने इसे और ही रोचक बना दिया । जनपद के नौ विकासखण्डों में से तीन विकासखण्ड में सत्तासीन भाजपा समर्थित उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चलें हैंं । जिनकी औपचारिक घोषणा मात्र शेष है ।
मिली सूचना के अनुसार विकासखण्ड भीटी से सपा द्वारा घोषित प्रत्याशी के अंतिम समय अपना पाला बदल लेने से इकलौते भाजपा प्रत्याशी निर्मला सिंह ने ही अपना दाखिला किया । भीयाव विकासखण्ड से भाजपा प्रत्याशी …..का ही नामांकन हुआ । वहीं जनपद की शुरू से प्रतिष्ठा परक सीट बनी विकासखण्ड कटेहरी प्रक्रिया की शुरूआती से काफी कड़ा संघर्ष रहा । भाजपा से दावेदार मुन्ना यादव व मौसम वर्मा के बीच सर्वप्रथम दावेदारी को लेकर कठिन प्रतियोगिता हुई जिसमें मौसम वर्मा अव्वल रहे । जिसके आधार पर मौसम वर्मा के नाम पर पार्टी ने अपनी सहमति की मुहर लगायी । तत्पश्चात चुनाव भाजपा व सपा प्रत्याशी के बीच तय हो गया । भाजपा से अनिल कुमार वर्मा उर्फ मौसम व सपा प्रत्याशी रघुविंदर सिंह यादव ने भी अपना पर्चा दाखिल किया । जिससे एक बार मौसम वर्मा के निर्विरोध निर्वाचन की उम्मीद क्षीण हो चली और भाजपा खेमे में उदासी छा गयी । दाखिला का समय समाप्त हो जाने के उपरान्त जब जांच की गयी जिसमें सपा प्रत्याशी द्वारा जाति प्रमाणपत्र अपूर्ण पाये जाने से अवैध पाया गया और मौसम वर्मा इकलौते प्रत्याशी साबित हो । इस अप्रत्याशित घटना से भाजपा के खेमे में पुनः जश्न शुरू हो गया । जो अंत तक बनी रही ।
इस अवसर पर प्रभारी दद्द्न मिश्रा , पूर्व सांसद हरिओम पाण्डेय , कपिल देव वर्मा , पूर्व कैबिनेट मंत्री धर्मराज निषाद , जिला उपाध्यक्ष डॉ .राणा रणधीर सिंह , कपिल देव तिवारी , रविंद्र पाण्डेय , शैलेन्द्र सिंह , मुन्ना यादव , अशोक सिंह , राजेश सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे । इस नवीन घटनाक्रम से भाजपाइयों में खासा उत्साह का महौल देखने को मिला ।