भाजपा प्रत्याशी ने पूर्व मंत्री के हाथ से छीनकर फाड़ा नामांकन पत्र
1 min readभाजपा प्रत्याशी ने पूर्व मंत्री के हाथ से छीनकर फाड़ा नामांकन पत्र
अम्बेडकरनगर। जिले के टाण्डा ब्लाक पर उस समय हड़कंप मच गया जब पूर्व मंत्री व मौजूदा विधायक लाल जी वर्मा अपने प्रत्याशी का नामांकन कराने जा रहें थे। पूर्व मंत्री लाल जी वर्मा के मुताबिक वह अपने ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी सुरजीत वर्मा का नामांकन कराने जैसे ही गेट पर पहुंचे वैसे ही मुह पर मास्क लगाए भाजपा प्रत्याशी ने उनके हाथ से नामाकन पर्चा छीन कर फाड़ दिया। मामले की जानकारी होते ही वहां मौजूद लालजी के समर्थकों ने हंगामा खड़ा कर दिया। पर्चा फाड़ने वाले व्यक्ति की पहचान भाजपा प्रत्याशी तेजस्वी जायसवाल के रूप में हुई। मामले को बढ़ता देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए तेजस्वी जायसवाल को अपनी कस्टडी में लेकर नामांकन कैम्पस के अंदर कर दिया। लाल जी वर्मा ने आरोप लगाया कि इस तरह की गुंडा गर्दी के बावजूद प्रसाशन उसे बचाने का काम कर रहा है और जिस तरह से भाजपा प्रत्याशी ने काम किया है हम उसकी निंदा करते है। बढ़ते तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स लगा दिया गया है।