पंचायती चुनाव में अध्यक्ष पद को लेकर दलीय निष्ठा हुई तार तार , सत्ता से टिकट पाने को लालायित दिखे दावेदार ….
1 min readपंचायती चुनाव में अध्यक्ष पद को लेकर दलीय निष्ठा हुई तार तार …
सत्ता से टिकट पाने को लालायित दिखे दावेदार ….
निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख सदर व भीटी के सपा नेता मलखान सिंह की पत्नी भी हुई भाजपा के हमराह …
विजय चौधरी / सह संपादक
अम्बेडकरनगर। सूबे में प्रमुख चुनाव के हो चुके सिंहनाद से जनपद की सियासत पल पल करवटें बदलती नज़र आ रही है ।सम्पन्न हो चले जिला पंचायत अध्यक्ष व आगामी क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर बड़े बड़े क्षत्रप के ईमान डगमगाने लगे । सभी ऐनकेन प्रकारेण सत्ता के सहारे वैतरणी पार करने की जुगत में आ गये ।
ज्ञात हो जनपद की 9 विकासखंडों में से सात का टिकट भाजपा घोषित कर चुकी है शेष बचे सदर ब्लॉक अकबरपुर व भीटी में नवागत दावेदारों के नाम की घोषणा भी हो गई है ।
विदित हो कि अकबरपुर विकासखण्ड से बसपा से घोषित प्रत्याशी निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख सुनीता वर्मा एवं भीटी से सपा की घोषित प्रत्याशी सपा नेता मलखान सिंह की पत्नी भी भाजपा की हमराह हो चलीं हैंं । इससे एक तरफ़ जहाँ सत्तासीन भाजपा अपने उद्देश्य में सफल होती नजर आने लगी है वहीं सत्ता के सहारे वैतरणी पार की जुगत में लगे प्रमुख पद के दावेदारों को भी अपनी जीत सुनिश्चत होती दिखायी देनी लगी है । निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख सुनीता वर्मा को भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ .मिथलेश त्रिपाठी , जिला उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश वर्मा , राम शब्द यादव , अतुल वर्मा एवं पति राम कृष्ण वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे । भाजपा खेमे में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है ।