भाजपा प्रमुख प्रत्याशी मौसम वर्मा का नामांकन आज ….
1 min readभाजपा प्रमुख प्रत्याशी मौसम वर्मा का नामांकन आज ….
पूर्व सांसद सहित अन्य समर्थकों का होगा जमावड़ा ….
सादगी व बेहद शालीनता से नामांकन करेगें मौसम वर्मा …
विजय चौधरी / सह संपादक
अम्बेडकरनगर। त्री पंचायती चुनाव प्रक्रिया के अन्तर्गत पूरे प्रदेश में क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष पद का नामांकन आज होना है । चुनाव की शुचिता बनी रहे प्रक्रिया में कोई व्यवधान न उत्पन्न होने पाये इसके लिए प्रशासनिक व्यवस्था काफी चुस्त दुरुस्त कर दी गयी है । आज नामांकन के दौरान खाकी का जबरदस्त पहरा रहेगा । नामांकन का समय आयोग द्वारा सुबह ग्यारह बजे से तीन बजे तक की गयी है । इसी समय के बीच सभी प्रत्याशियों को अपना नामांकन दाख़िल करना है ।
भाजपा प्रत्याशी अनिल कुमार वर्मा उर्फ मौसम वर्मा के समर्थक रविंद्र पाण्डेय ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी मौसम वर्मा के सभी समर्थक प्रातः दस बजे कटेहरी बाजार के मुख्य मार्ग पर देव बाल विद्या मंदिर के पास इकट्ठा होगें । जिसमें पूर्व सांसद हरिओम पाण्डेय , वरिश्ठ भाजपा नेता शिवनायक वर्मा सहित अन्य व समर्थक भाग लेगें । उन्होंने बताया कि नामांकन बेहद सादगी व शालीनता के साथ करने की सारी तैयारी कर ली गयी है ।