---Advertisement---

काफी जद्दोजहद के बाद अंततः मौसम वर्मा हुए कटेहरी से भाजपा प्रमुख प्रत्याशी ….

1 min read

काफी जद्दोजहद के बाद अंततः मौसम वर्मा हुए कटेहरी से भाजपा प्रमुख प्रत्याशी ….

विजय चौधरी / सह संपादक

---Advertisement---

अम्बेडकरनगर। जनपद की सबसे प्रतिष्ठापरक बनी विकासखण्ड कटेहरी की क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी तय करना सत्तासीन भाजपा के लिए के लिए एक चुनौती साबित हुई । क्योंकि उक्त विकासखण्ड से भाजपा से दो सशक्त दावेदार उभर कर सामने आ गये । दोनों दावेदारों की पैरवी के लिए भाजपा आपस में दो गुटों में बंटती नजर आने लगी ।
सरल व मृदुल स्वभाव के धनी निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल कुमार वर्मा उर्फ मौसम वर्मा की पैरवी क्षेत्र के पूर्व प्रधान , क्षेत्र पंचायत सदस्य रविंद्र पाण्डेय द्वारा किया जा रहा था ।
अंततः उक्त द्वय नेताओं की कड़ी मेहनत रंग लायी । अनिल कुमार वर्मा उर्फ मौसम वर्मा भाजपा का विश्वास जीतने में क़ामयाब हुए ।
जीत का ताज किसका सर वरण करती है , ऊंट किस करवट बैठता है ? यह तो अभी भविष्य के गर्भ में है । पर इतना तो तय हो चला है कि यदि सब कुछ सामान्य रहा तो चुनाव सपा व भाजपा के बीच होना अभी तय पाया जा रहा है । टिकट की आस में बेसब्री से लगे लोगों में टिकट की घोषणा होते ही मौसम वर्मा के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी । प्रबल समर्थक रविंद्र पाण्डेय , शैलेन्द्र कुमार सिंह के समर्पण को लोगों ने मुक्तकण्ठ से सराहना की है ।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---