सूरापुर बाजार में पूर्व सांसद हरिओम पाण्डेय द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट की बैट्री चोरी के मामले में पुलिस खाली हाथ
1 min readसूरापुर बाजार में पूर्व सांसद हरिओम पाण्डेय द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट की बैट्री चोरी के मामले में पुलिस खाली हाथ
शबीह अब्बास शीबू
---Advertisement---
अम्बेडकरनगर। अलीगंज थाना अंतर्गत आने वाले सुरापुर बाजार में सब्जी और ठेले वाले अंधेरे में सब्जी देर रात तक बेचते हैं। इस अधेरे को देखते हुए पूर्व सांसद हरिओम पाण्डेय ने गेट के पास सोलर लाइट लगवाने का कार्य किया था। जिससे पटरी दुकानदार काफी खुश थे। एक महीने का समय चोरी के हो जाने के बाद भी पुलिस अब भी खाली हाथ है। सब्जी और ठेले वाले उम्मीद लगाए हैं कि जल्द पुलिस चोरी का खुलासा करेगी जिससे चौराहे पर जल्द उजाला लौटेगा।
About Author
---Advertisement---