---Advertisement---

जिला पंचायत चुनाव में मिली करारी शिकस्त से बौखलाए सपाई …

1 min read

जिला पंचायत चुनाव में मिली करारी शिकस्त से बौखलाए सपाई …

कमजोर जिला नेतृत्व को ठहराया ज़िम्मेदार ….

---Advertisement---

अपने ही नेताओं का पुतला दहन कर , व्यक्त किया विरोध …

विनोद वर्मा / विजय चौधरी 

अंबेडकरनगर। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में सपा प्रत्याशी अजीत यादव को मिली करारी हार से सपा कार्यकर्ताओं के एक धड़ में काफी हताशा व बौखलाहट खुलकर आने लगी है । ज्ञात हो कि पंचायती चुनाव के शुरुआती दौर से ही सपा जिला संगठन का लचर , कमजोर व जेबी निर्णय को लेकर पार्टी के निष्ठावान क्षुब्ध कार्यकर्ता समय समय पर आवाज उठाते रहे । पर कल के आये जिला पंचायत अध्यक्ष के परिणाम ने इसे और हवा दे दी। कार्यकर्ताओं का असंतोष अपने ही पार्टी के जिले के वरिष्ठ नेताओं के प्रति मुखर हो चला है।

आपसी तकरार व गुटबाजी बढ़ती ही जा रही है ।आक्रोशित सपा कार्यकर्ताओं ने मालीपुर बाजार में अपने ही पार्टी के पूर्व मंत्री तथा वरिष्ठ नेता का पुतला दहन कर एवं पोस्टर जलाकर जमकर अपना आक्रोश जताया।जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में मिली करारी शिकस्त से पार्टी की अंदरूनी कलह घर के आंगन से निकलकर सड़क व चौराहे पर आ गई है ।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---