नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदन के प्रथम पुरुष साधू वर्मा का मौसम वर्मा व रविंद्र पाण्डेय ने किया गर्मजोशी से स्वागत ….
1 min readनवनिर्वाचित जिला पंचायत सदन के प्रथम पुरुष साधू वर्मा का मौसम वर्मा व रविंद्र पाण्डेय ने किया गर्मजोशी से स्वागत ….
भाजपा जिलाध्यक्ष के सफल संचालन व नेतृत्व की हुई प्रशंसा …
विजय चौधरी / सह संपादक
अम्बेडकरनगर। समाजवाद के प्रणेता की जन्मभूमि पर भाजपा के खिले कमल से भाजपाइयों में हर्ष की लहर दौड़ गयी है ।
ज्ञात हो कि जिला पंचायत के तीन सदस्यों की संख्या को तीस तक पहुंचा कर अपनी विजय की पताका लहराने वाले नवागत जिलाध्यक्ष डॉ .मिथलेश त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी । जिनकी सच्ची निष्ठा की बुनियाद पर साधू वर्मा के ऐतिहासिक विजय की पटकथा लिखी गयी ।
श्यामसुन्दर वर्मा उर्फ साधू वर्मा के जिला पंचायत अध्यक्ष चुने जाने पर विकासखण्ड कटेहरी से भाजपा प्रमुख पद के प्रबल दावेदार व भाजपा युवा नेता अनिल कुमार वर्मा उर्फ मौसम वर्मा व पूर्व प्रधान रवींद्र पाण्डेय द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ .मिथलेश त्रिपाठी , वरिष्ठ भाजपा नेता रमाशंकर सिंह सहित अन्य समर्थक मौजूद रहे ।