जय राम की जय के साथ प्रताप का हुआ उदय बलराम हुए विजई
1 min readजय राम की जय के साथ प्रताप का हुआ उदय बलराम हुए विजई
संतकबीरनगर। जिला पंचायत चुनाव में आज समाजवादी पार्टी के बलराम यादव 6 वोटों से विजई हो गए। उनको रोकने के लिए कृष्णा चौरसिया ने भाजपा का दामन थाम कर एड़ी से चोटी लगाया लेकिन जय राम पांडे जामवंत की भूमिका निभाते हुए सदर विधायक जय चौबेने ने अपना जलवा दिखाया। प्रताप के सारथी को बलराम यादव को उन्होंने विजय श्री दिलाया। इससे उनकी राजनीतिक कद इस जिले में बढ़ गया है और लोगों में चर्चा है कि वह किसी भी पार्टी में रहेंगे तो उनकी दमखम में कोई कमी नहीं होने वाली है।
---Advertisement---
---Advertisement---