---Advertisement---

ऐतिहासिक जीत हासिल कर साधू वर्मा बने जिला पंचायत सदन के प्रथम व्यक्ति …..

1 min read

ऐतिहासिक जीत हासिल कर साधू वर्मा बने जिला पंचायत सदन के प्रथम व्यक्ति …..

मुख्य विपक्षी दल सपा को भारी मतों से दी पटकनी

---Advertisement---

अपने मधुर छवि से सत्ता के सहारे पार की वैतरणी ….

जश्न में डूबी भाजपा ….

विनोद वर्मा / विजय चौधरी 

अम्बेडकरनगर। जनपद की कौतूहल और उत्सुकता की प्रतिष्ठापरक बनी जिला पंचायत अध्यक्ष पद का आज अंततः पटापेक्ष हो ही गया । भाजपा समर्थित श्यामसुन्दर वर्मा उर्फ साधू वर्मा ने ऐतिहासिक जीत हासिल कर विजयश्री अपने नाम कर ली । उन्होने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा समर्थित अजीत यादव को 28 मतों से पराजित किया । जबकि एक मत निरस्त हो गया ।
ज्ञात हो कि समूचे जनपद में सियासी तूफान पैदा कर चुके साधू वर्मा तीन बार बसपा के बैनर तले सफल जिला पंचायत का नेतृत्व कर चुके हैंं । इस बार जब अध्यक्ष पद पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित हुई तो साधू वर्मा का बसपा ने पत्ता साफ कर दिया । इस प्रकरण को लेकर बसपा दो धड़ों में बंटकर सीधे आमनेसामने आ गयी । नतीजन जनपद के दो कद्दावर नेताओं को अर्श से फर्श पर ला दिया गया । मजबूरन साधू वर्मा को निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य के लिए ताल ठोंक देना पड़ा । जनता के असीम स्नेह ने साधू वर्मा चौथी बार जिला पंचायत के सदन के लिए तय किया ।
बसपा की बेवफाई से तंग साधू वर्मा ने भाजपा में शामिल होकर अध्यक्ष पद भाजपा के सहारे वैतरणी पार कर ली । उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के अजीत यादव को जबरदस्त पटकनी दी ।
साधू वर्मा के इस ऐतिहासिक जीत से जहाँ सत्ता में जश्न का महौल है वहीं निर्दलीय सहित अन्य समर्थकों में भी खुशी का महौल है ।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---