ऐतिहासिक जीत हासिल कर साधू वर्मा बने जिला पंचायत सदन के प्रथम व्यक्ति …..
1 min readऐतिहासिक जीत हासिल कर साधू वर्मा बने जिला पंचायत सदन के प्रथम व्यक्ति …..
मुख्य विपक्षी दल सपा को भारी मतों से दी पटकनी
अपने मधुर छवि से सत्ता के सहारे पार की वैतरणी ….
जश्न में डूबी भाजपा ….
विनोद वर्मा / विजय चौधरी
अम्बेडकरनगर। जनपद की कौतूहल और उत्सुकता की प्रतिष्ठापरक बनी जिला पंचायत अध्यक्ष पद का आज अंततः पटापेक्ष हो ही गया । भाजपा समर्थित श्यामसुन्दर वर्मा उर्फ साधू वर्मा ने ऐतिहासिक जीत हासिल कर विजयश्री अपने नाम कर ली । उन्होने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा समर्थित अजीत यादव को 28 मतों से पराजित किया । जबकि एक मत निरस्त हो गया ।
ज्ञात हो कि समूचे जनपद में सियासी तूफान पैदा कर चुके साधू वर्मा तीन बार बसपा के बैनर तले सफल जिला पंचायत का नेतृत्व कर चुके हैंं । इस बार जब अध्यक्ष पद पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित हुई तो साधू वर्मा का बसपा ने पत्ता साफ कर दिया । इस प्रकरण को लेकर बसपा दो धड़ों में बंटकर सीधे आमनेसामने आ गयी । नतीजन जनपद के दो कद्दावर नेताओं को अर्श से फर्श पर ला दिया गया । मजबूरन साधू वर्मा को निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य के लिए ताल ठोंक देना पड़ा । जनता के असीम स्नेह ने साधू वर्मा चौथी बार जिला पंचायत के सदन के लिए तय किया ।
बसपा की बेवफाई से तंग साधू वर्मा ने भाजपा में शामिल होकर अध्यक्ष पद भाजपा के सहारे वैतरणी पार कर ली । उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के अजीत यादव को जबरदस्त पटकनी दी ।
साधू वर्मा के इस ऐतिहासिक जीत से जहाँ सत्ता में जश्न का महौल है वहीं निर्दलीय सहित अन्य समर्थकों में भी खुशी का महौल है ।