सर्पदंश से महिला की हुई मौत …
1 min readसर्पदंश से महिला की हुई मौत …
एंटी वेनम की अनुपलब्धता बनी मौत का कारण ।
---Advertisement---
विजय चौधरी / सह संपादक
अम्बेडकरनगर। जनपद के थाना अहिरौली अन्तर्गत ग्रामसभा एरकी के मजरा सूबेदार का पूरा की 40 वर्षीय महिला गायत्री पत्नी सियाराम की आज सुबह सर्पदंश से मौत हो गयी ।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासिनी गायत्री सुबह पांच बजे के लगभग दैनिक दिनचर्या के लिए बाहर निकली हुई थी । कि विषैले जन्तु ने डस लिया । आनन फानन में परिजनों द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ एंटी वेनम नहीं उपलब्ध होने से जिला अस्पताल अयोध्या के लिए रिफर कर दिया गया । जिला अस्पताल अयोध्या ले जाते समय उक्त महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया ।
About Author
---Advertisement---