मरहूम मौलाना सना अब्बास जैदी की याद में मजलिस कार्यक्रम ….
1 min readमरहूम मौलाना सना अब्बास जैदी की याद में मजलिस कार्यक्रम ….
फल इच्छानुसार नहीं कर्म के अनुसार मिलता है …गुलज़ार हुसैन जाफ़री
विजय चौधरी / सह संपादक
अंबेडकरनगर। मरहूम मौलाना सना अब्बास जैदी के पुण्य मजलिस कार्यक्रम कस्बा इल्तिफातगंज के मोहल्ला बगीचा स्थित शिया जामा मस्जिद के निकट इमाम बारगाह में आयोजित की गयी । यह आयोजन नजमुल हसन इत्यादि द्वारा आयोजित की गई। तारागढ़, अजमेर के विद्वान मौलाना सैय्यद गुलजार हुसैन जाफरी ने मजलिस को संबोधित किया।
उन्होंने अपने धाराप्रवाह बयान में कहा फल इच्छानुसार नहीं अपितु कर्म के अनुसार मिलता है। क्योंकि धर्म में कर्म को प्रधान बताया गया है। हर इंसान अपने किये धरे का स्वयं जिम्मेदार होगा। अजादारों की मौजूदगी में मौलाना गुलजार जाफरी ने कहा मौलाना सना अब्बास में वह सभी खूबियां थीं, जो एक आलिम बाअमल के भीतर होना चाहिये। रूंधे गले से उन्होंने कहा मरहूम की बेबाकी, शराफत, मोहब्बत एवं कार्यशैली हम सब को हमेशा प्रेरणा देती रहेगी। उसके पूर्व शायर अजमल किंतूरी ने पेशखानी व मौलाना सैय्यद मोहम्मद अली गौहर तथा मौलाना नूरूल हसन रिजवी ने शोक-संवेदना प्रकट किया। उक्त अवसर पर मौलाना हुसैन अब्बास, मौलाना गुलाम मुर्तजा जैदी, मौलाना कैसर अब्बास रिजवी, मौलाना कमर आबिदी, मौलाना जफर अली रिजवी, मौलाना सैय्यद महताब हुसैन, सैय्यद अयाज हैदर जैदी, सैय्यद आरिज मेहदी जैदी, अबरार हुसैन सहित अन्य लोग मौजूद थे।