डॉ .सोनेलाल पटेल की जयंती कटेहरी में कल , अपना दल राष्ट्रीय सचिव सी एल पटेल करेगें शिरकत …
1 min readडॉ .सोनेलाल पटेल की जयंती कटेहरी में कल …
अपना दल राष्ट्रीय सचिव सी एल पटेल करेगें शिरकत …
आयोजन की सारी तैयारी मुकम्मल : जय प्रकाश पटेल ..जिलाध्यक्ष
विजय चौधरी / सह संपादक
अम्बेडकरनगर। अपना दल के संस्थापक , कमेरा समाज के नायक , पिछड़ों व दलितों की आवाज बुलन्द करने वाले बोधिसत्व डॉक्टर सोनेलाल की जयंती कल विधानसभा कटेहरी में धूमधाम से मनायी जायेगी ।
उक्त जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष जयप्रकाश पटेल ने बताया कि आदरणीय सोनेलाल पटेल की जयंती समारोह आगामी दो जुलाई को विधानसभा कटेहरी के मुख्य बाज़ार कटेहरी के पूर्वी छोर पर स्थित मैरिज लॉन में आयोजित किया गया है । जिसमें मुख्य अतिथ के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सी एल पटेल शिरकत करेगें । आयोजन की सारी तैयारी मुकम्मल कर ली गयी है । जिसमें भारी संख्या में लोगों के प्रतिभाग करने की उम्मीद है ।