जर्जर उपकरणों व संविदा कर्मी के कंधे पर है एरकी फीडर की विद्युत आपूर्ति ….
1 min readजर्जर उपकरणों व संविदा कर्मी के कंधे पर है एरकी फीडर की विद्युत आपूर्ति ….
उमस व गर्मी से बिलबिला रहें है क्षेत्र के उपभोक्ता …
रोज़मर्रा आपूर्ति बाधित होनेकी त्रासदी झेल रही है जनता …
विजय चौधरी / सह संपादक
अम्बेडकरनगर। विभागीय कर्मचारियों की मनमानी के कारण नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई रातभर नदारद रही जिससे इस उमस भरी गर्मी में आजकल बुजुर्गों बच्चों महिलाओं को भारी कष्ट उठाना पड़ रहा है ।
ज्ञात हो कि एरकी फीडर को विद्युत आपूर्ति जनपद अयोध्या के सीमा पर स्थित गद्दोपुर से किया जा रहा है । जिससे नगर के विद्युत सप्लाई व्यवस्था बीकापुर से की गई है व ग्रामीण क्षेत्रों की सप्लाई व्यवस्था दर्शन नगर से जोड़ दी गई है। सोमवार को दिन में 4 घंटे तक बिजली की सप्लाई रही शाम से बिजली की व्यवस्था ग्रामीण व नगर क्षेत्र में अस्तव्यस्त हो गयी । रात भर कई जगहों पर विद्युत के दर्शन नहीं हुए । जब इस सम्बन्ध में
बिजली विभाग के एसएचओ से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि अभी बीकापुर 33 केवीए लाइन पर फाल्ट होने के कारण बिजली व्यवस्था अस्त-व्यस्त है । इस उमस भरी गर्मी में रात्रि भर लोगों को सड़कों व छतों पर टहल कर गुजारना पड़ा ।
गौरतलब हो कि सब स्टेशन गद्दोपुर की व्यवस्था संविदा कर्मियों के सहारे छोड़ रखी गई है जो आपूर्ति पर कम धन दोहन पर अधिक ध्यान दे रहें हैंं । जिससे विद्युत की व्यवस्था पूरी तरह बदहाल हो चुकी है । रोजाना फाल्ट बना रहता है और विद्युत व्यवस्था बाधित रहती हैं । रात्रि में नगर के तेलिया गढ़ चौराहे पर केबल फॉल्ट की वजह से खंबे से बड़ी-बड़ी लपटें निकलने लगी थोड़ी देर में केबल की लपटें आपस में स्पार्किंग से फुलझड़ियां छूटने लगी और दगने आवाज आने लगी कुछ देर बाद तेलिया गढ़ रामगंज की सप्लाई काट दी गई जो पूरी रात भर नहीं आई । विद्युत अधिकारियों की मनमानी की शिकायत मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री से की गई ।
इस संदर्भ में जूनियर इंजीनियर
हिम्मत सिंह से ने बताया कि फल्ट केबल खोजबीन की जा रही है शीघ्र ही विद्युत शीघ्र ही विद्युत की सप्लाई व्यवस्था जारी कर दी जाएगी