कृषि सखी का खरीफ़ फसलों पर प्रशिक्षण
1 min readकृषि सखी का खरीफ़ फसलों पर प्रशिक्षण
अम्बेडकरनगर। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत जनपद के अकबरपुर विकास खण्ड की 35 कृषि सखियों के खरीफ़ फसलों पर तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। ये प्रशिक्षार्थी प्रशिक्षण के उपरान्त गांवों में चयनित महिला किसानों को खरीफ़ सीजन में लगाई जाने वाली फसलों के बारे में। जानकारी दे कर जागरूक व लाभान्वित करेंगी। जिससे वे उन्नत व वैज्ञानिक तरीके से अच्छी व गुणवत्तापूर्ण पैदावार ले सकेंगी। इस अवसर पर जिला।मिशन प्रबंधक आजीविका आशीष गुप्ता द्वारा पोषण वाटिका, किचन गार्डन व बोरी बगीचे के बारे में जानकारी दी गई तथा इंकर फायदे के बारे में भी बताया गया । इस अवसर पर DMM सोभनाथ, BMM प्रमोद वर्मा, DRP मुकेश वर्मा व BRP बाला भी उपस्थित रहे।
---Advertisement---
---Advertisement---