महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज में अराजकतत्वों का बोलबाला ….
1 min readमहामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज में अराजकतत्वों का बोलबाला ….
कीमती उपकरणों की लगातार मिल रही है चोरी की सूचना …
स्थानीय प्रशासन की उदासीनता पर उठ रहें हैंं प्रश्नचिन्ह …
अराजकतत्वों के हौसले हो चुकें हैंं बुलन्द ….
शबीह अब्बास सीबू
अम्बेडकरनगर। जनपद में स्थित इकलौता महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज में इस समय असमाजिक तत्वों का बोलबाला चरम पर है । जिससे मेडिकल कालेज निरन्तर चोरियों का शिकार हो रहा है ।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त मेडिकल कालेज का परिसर इस समय पूर्णतया अवांछित तत्वों के पूरी तरह गिरफ़्त में आ चुका है । जिनकी उपस्थिति से परिसर का वातावरण हमेशा दहशतजदा व विषम बना रहता है । यही नहीं विगत दिनों से प्रशासनिक कार्यालय के छत पर लगे वातानुकूलक की कॉपर पाइप , ऑक्सीजन पाइप सहित पंखे आदि के चोरियों का सिलसिला निर्बाध जारी है । जिसके सम्बन्ध में स्थानीय प्रशासन को भी प्रबंधन द्वारा लिखित सूचनायें दी गयीं हैंं । पर स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के कारण अराजकतत्वों के हौसले बुलन्द हो चलें हैंं । जिससे कालेज के कर्मचारी दहशत में जीने को मजबूर हो चलें हैंं ।