आज इण्डियन नेशनल लीग के प्रदेश महासचिव मोहम्मद अली ने चलाया सदस्यता अभियान
1 min readआज इण्डियन नेशनल लीग के प्रदेश महासचिव मोहम्मद अली ने चलाया सदस्यता अभियान
संतकबीरनगर। आज इण्डियन नेशनल लीग के प्रदेश महासचिव मोहम्मद अली ने INL सदस्यता अभियान के तहत तिनहरी माफी, सेमरियावा मे सदस्यता अभियान चलाया जिसमे अन्य दलो को छोड़कर दर्जनो लोगो ने INL की सदस्यता ली जिसमे मौलाना मुस्तफा साहब को सेमरियावा ब्लाक महासचिव नियुक्त किया गया।