जिले में सकुशल सम्पन्न हुआ जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव हेतु नामांकन की प्रक्रिया……
1 min readजिले में सकुशल सम्पन्न हुआ जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव हेतु नामांकन की प्रक्रिया……
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए तीन प्रत्याशियों ने किया नामांकन……
नामांकन के दौरान डीएम ने खुद संभाला मोर्चा जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए 3 जुलाई को होगा चुनाव….
संतकबीरनगर। जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन के दौरान डीएम सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों के मौजूदगी में सकुशल सम्पन्न हुआ तो वही जिला पंचायत चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार बलिराम यादव, बीजेपी के उम्मीदवार कृष्णा चौरसिया और अन्य सना परवीन ने अपना नामांकन दाखिल किया।
आपको बता दे कि जिले में 3 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए चुनाव होना हैं जहाँ जिले के 30 जिला पंचायत सदस्य इन प्रत्याशियों के भाग का फैसला करेंगे। तो वहीं नामांकन के दौरान सपा से समर्थित उम्मीदवार बलिराम यादव का नामांकन कराने जिलाध्यक्ष गौहर अली खा, एमएलसी सन्तोष यादव ऊर्फ सनी के अलावा सपा के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। बीजेपी से कृष्णा चौरासिया के पक्ष में जिलाध्यक्ष बद्री प्रसाद यादव सहित मंत्री श्रीराम चौहान सहित कई दिग्गज नेताओ का जमावड़ा लगा रहा। तो वहीं नामांकन को लेकर प्रशासन काफी सर्तक रहा जहाँ जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने खुद मोर्चा संभालते हुए नामांकन की प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराया। नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद जिले की सियासत और गर्मा गयी हैं जहाँ दोनों विपक्षी पार्टियां एक दूसरे को मात देने के लिए दिन रात मेहनत कर रही हैं।