अंततः भाजपा का शीर्ष नेतृत्व , जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी साधू वर्मा के नाम पर लगायी अपनी मुहर …
1 min readअंततः भाजपा का शीर्ष नेतृत्व , जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी साधू वर्मा के नाम पर लगायी अपनी मुहर …
भाजपा सहित अन्य व निर्दलीय सदस्यों का भी मिल रहा है व्यापक समर्थन ….
जिला उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश वर्मा सहित अन्य नेताओं ने व्यक्त की शुभकामनाएं !
विनोद वर्मा / विजय चौधरी
अम्बेडकरनगर। त्री पंचायती के उच्च सदन के अध्यक्ष के लिए काफी दिनों से चल रहे असमंजस की स्थिति को आज भाजपा अंततः साफ़ कर ही दिया । निर्दलीय नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्यामसुन्दर वर्मा उर्फ साधू वर्मा को अपने दल में शामिल कर अध्यक्ष पद के दावेदारी देकर अपनी हरी झंडी दे दी ।
ज्ञात हो कि जनपद में साधू वर्मा बसपा के समर्पित सिपाही बनकर लगातार तीन सत्र जिला पंचायत सदस्य का सफलता पूर्वक नेतृत्व कर चुकें हैंं । पर इस बार जब अध्यक्ष पद पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित हुई तो दावेदारी को लेकर बसपा में घमासान मच गया । नतीजन जनपद ही नहीं दूसरे जनपदों में भी विशेष प्रभाव रखने वाले बसपा के दो कद्दावर नेताओं को भी बसपा से निष्कासित होना पड़ा । साधू वर्मा भी इस कोप का शिकार होना पड़ा और इन्हें भी बसपा से वंचित होकर निर्दलीय मैदान में उतरना पड़ा , और ऐतिहासिक जीत हासिल कर चौथी बार निर्वाचित हुए । निर्दलीय होने से बंधन मुक्त हो साधू वर्मा ने सत्तारूढ़ भाजपा के हमराह हुए और कड़े संघर्ष के उपरान्त दल के हर कसौटी पर खरे उतरते हुए भाजपा का विश्वास जीतने में सफल हो ही गये ।
साधू वर्मा की अद्वितीय मधुर व्यवहार से प्रभावित होकर उन्हें अन्य दलों सहित निर्दलीय सदस्यों का भी व्यापक समर्थन व सहयोग प्राप्त हो रहा है । लम्बी जद्दोजेहद के उपरान्त भाजपा की शीर्ष नेतृत्व ने आज अपनी सहमति की मुहर भी लगा दी ।
औपचारिक घोषणा से समूचे जनपद में हर्ष की लहर दौड़ गयी ।पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह मिंटू, जिलाध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश वर्मा, रामशंकर सिंह, मोनू सिंह, सहित अन्य नेताओं व समर्थकों ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शीर्ष नेतृत्व को सही ठहराया है ।