बहुजन मुक्ति पार्टी ने जावेद अहमद को बनाया टाण्डा विधान सभा प्रभारी
1 min readबहुजन मुक्ति पार्टी ने जावेद अहमद को बनाया टाण्डा विधान सभा प्रभारी
अम्बेडकरनगर। बहुजन मुक्ति पार्टी द्वारा टांडा विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी जावेद अहम को बनाए जाने पर बसखारी के युवाओं ने भव्य स्वागत किया। बसखारी में बहुजन मुक्ति पार्टी के टांडा विधानसभा प्रभारी जावेद अहमद के पहुंचने पर युवाओं ने फूल माला पहनाकर कदम से कदम मिलाकर बहुजन मुक्ति पार्टी के विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस दौरान बहुजन मुक्त पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल जी गौतम,विधानसभा अध्यक्ष विकास सक्सेना,राष्ट्रीय किसान मोर्चा के जिला संरक्षक अली हसन,सैय्यद आले मुस्तफा उर्फ छोटे बाबू,सैय्यद अबू तुराब,अब्दुल लतीफ, सरफुद्दीन, अजीज खान ,सभासद जहीन अब्बास,सलाहुद्दीन,गुलाम कादिर अफसर शाह ,सैय्यद कितमीर,ताजुद्दीन सहित दर्जनों युवाओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।