आकाशीय बिजली से मोहम्मद रहीश की मौत..
1 min readआकाशीय बिजली से मोहम्मद रहीश की मौत..
केदारनगर,अम्बेडकर नगर (बृजेश कुमार)। तहसील टाण्डा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत डांडी महमूदपुर निवासी मोहम्मद रहीश पुत्र अब्बास आयु लगभग 50 की घर से बाहर निकल रहे रहीश की अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से मौत हो गई हैं। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। उक्त जानकारी गांव वालों ने बताया कि रहीश काफी समय से परिवार की देख भाल कर रहा था। उनके चले जाने से परिजनों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। सूचना मिलते ही इब्राहिमपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सुधांशु वर्मा , सिपाही देवी पाल, ग्राम प्रधान रामलौट, ग्राम पंचायत अधिकारी, जिला मजिस्ट्रेट, पहुंच कर परिजनों को हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही भीम आर्मी/ आजाद समाज पार्टी कांशीराम के पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी नवनीत कुमार, जिलाउपाध्यक्ष मनीष आजाद, बब्लू राज, जय हिंद, बृजेश कुमार मनोज, पंकज वर्मा, मोहम्मद असद, अखिलेश कुमार, पूर्व एमएलसी एवं वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी विशाल वर्मा, पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त , पूर्व ब्लॉक प्रमुख बलिराम गौतम, कांग्रेस किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रघुनाथ पटेल, सहित अन्य दलों के नेताओं ने गहरा शोक संवेदना व्यक्त किया।