बसपा समर्थित ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी दिलीप बर्मा के समर्थन में आए क्षेत्र पंचायत सदस्य
1 min readबसपा समर्थित ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी दिलीप बर्मा के समर्थन में आए क्षेत्र पंचायत सदस्य
---Advertisement---
आलम जैदी
अम्बेडकरनगर। टाण्डा ब्लाक प्रमुख पर इससे पहले बसपा प्रत्याशी डॉक्टर खुशनुमा चौधरी चुनाव जीती मगर इस बार स्थिति दूसरी है। बसपा के 2 बड़े नेता पार्टी से निष्कासित कर दिए गए हैं। इस बार बसपा ने अपना प्रत्याशी डॉ दिलीप बर्मा को बनाया है। दिलीप बर्मा का दावा है कि 80 से अधिक क्षेत्र पंचायत सदस्य उनके साथ हैं। और वह एक साथ दिलीप बर्मा से मुलाकात भी कर चुके हैं। अब समय बताएगा कि बसपा अपना दुर्ग किस तरह बचाती है या इस बार परिस्थिति दूसरी होगी।
---Advertisement---