---Advertisement---

प्री मानसून में बने निर्वात से रोचक हुआ प्रकृति का नजारा ….

1 min read

प्री मानसून में बने निर्वात से रोचक हुआ प्रकृति का नजारा ….

विकासखण्ड कटेहरी की डढिया बनी इस कौतुहल का केन्द्र …

---Advertisement---

विजय चौधरी / सह संपादक

अम्बेडकरनगर। प्रकृति के विक्षोभ व चक्रवात कभी कभी कौतुहल के केन्द्र भी हुआ करतें है ।
ऐसी ही एक घटना जनपद के विकासखण्ड कटेहरी अन्तर्गत अशरफा बाद डढिया के करनैमी के तालाब में देखने को मिली ! जो लोगों के कौतुहल का केन्द्र बन गया । जिसे स्थानीय ग्रामीण अभीतक नहीं भुला पा रहें हैंं ।
ग्रामीण विवेक वर्मा से मिली जानकारी के अनुसार गत 17 जून उक्त स्थल पर आये जबरदस्त निर्वात ( बवंडर )ने जहाँ आसपास के फसलों व पेड़ पौधों को मरोड़कर तहसनहस कर दिया , वहीं चंद समय में करनैमी तालाब का पानी उड़ाकर आसमां में बिखेर दिया , तालाब का कीचड़ भी लोगों ने उड़कर बरसते देखा । बवंडर में बने निर्वात की तीव्रता इतनी अधिक थी कि उसके गिरफ़्त में आये विशालकाय वृक्षों को भी मरोड़कर आसमां में उड़ा लेने की ताकत रखती थी । किसी अनहोनी से भयभीत होकर ग्रामीण अपने अपने घरों से बाहर आकर इस प्राकृतिक दृश्य के नजारे के लुफ़्त लिये ।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---