---Advertisement---

प्रभारी मंत्री द्वारा द्वि दिवसीय जनपदीय दौरे पर आज प्रथम दिवस पर दिवंगत नेताओ के परिजनों से मिलकर व्यक्त किये शोक संवेदना …

1 min read

प्रभारी मंत्री द्वारा द्वि दिवसीय जनपदीय दौरे पर आज प्रथम दिवस पर दिवंगत नेताओ के परिजनों से मिलकर व्यक्त किये शोक संवेदना …

कल योग दिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शरीक …

---Advertisement---

भाजपा जिला उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश वर्मा सहित अन्य नेताओं ने भी दर्ज की अपनी उपस्थिति …

विजय चौधरी / सह संपादक

अम्बेडकरनगर। यूपीसीएलडीएफ के राज्यमंत्री स्तर के चेयरमैन, उ०प्र०भाजपा के प्रदेश मंत्री एवं अकबरपुर,अम्बेडकरनगर जिले के भाजपा प्रभारी वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने आज भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष, भाजपा नेता ज्ञान सागर सिंह की स्व० पत्नी, बेवाना मण्डल अध्यक्ष रवि सिंह चौहान के भाई स्व०जितेंद्र सिंह, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष डॉ०आंनद बहल की पत्नी व भाजपा जिला कोषाध्यक्ष श्रीमती रितु बहल की सासू माँ स्व०मंजू बहल, भाजपा सभासद ब्रजेश कुमार गुप्ता”डब्लू” के पिता स्व०शिवनाथ गुप्ता, डॉ०रजनीश सिंह की स्व० माता जी एवं भाजपा बेवाना मण्डल महामंत्री मोती लाल वर्मा की पत्नी का कोरोना संक्रमण काल में अकस्मात निधनोपरान्त आज सभी के घर जाकर दुःख, शोक-संवेदना एवं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की । तत्पश्चात कोरोना संक्रमण व ब्लैक फंग्स से गंभीर रूप से पीड़ित रहे भाजपा सिकंदरपुर सेक्टर संयोजक संतोष सिंह के घर जाकर कुशलक्षेम पूछा एवं स्वास्थ्य की जानकारी ली।


इस अवसर पर उनके साथ में भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे चन्द्र प्रकाश वर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज गुप्ता, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव, सैदापुर मण्डल अध्यक्ष मनोज मौर्या, कुर्की मण्डल अध्यक्ष सदाराम वर्मा,भाजपा जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष विकास मोदनवाल उपस्थित रहे ।
राज्यमंत्री स्तर के चेयरमैन श्री तिवारी कल 21 जून, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में अकबरपुर,अम्बेडकरनगर के सिटी पैलेस, सहजादपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथ रूप से शामिल होने के बाद उ०प्र०की योगी सरकार एवं प्रदेश भाजपा संगठन की योजनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चल रहे कोरोना वैक्सिनेशन की स्थिति का जायजा लेंगे ।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---