---Advertisement---

पूर्व जिला पंचायत सदस्य बच्चा राम वर्मा की माताजी की शोकसभा में हुआ वृक्षारोपण

1 min read

पूर्व जिला पंचायत सदस्य बच्चा राम वर्मा की माताजी की शोकसभा में हुआ वृक्षारोपण

---Advertisement---

अम्बेडकरनगर। लीक छोड़ी तीन ही चलें शायर,शेर,सपूत। जी हां ऐसा ही कुछ विशिष्ट कार्य किया है कल्याणपुर,जलालपुर निवासी जिला पंचायत अंबेडकरनगर के पूर्व सदस्य और बहुजन पार्टी के लोकप्रिय कार्यकर्ता बच्चा राम वर्मा ने,जिन्होंने अपनी माता जी धनसीरा देवी के देहावसान के पश्चात इस कोविड काल में तेरही न करके जिले के वरिष्ठ समाजसेवी और अर्जक विचार के पोषक शोभाराम पटेल और पूरा निवासी कमल वर्मा के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन कर बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण का कार्य किया तथा संवेदना व्यक्त करने आए हुए अथितियों को वृक्ष लगाने हेतु पौधा भी दिया। संकल्प शक्ति,इच्छा शक्ति,आत्म विश्वास के साथ कोई भी कार्य करके सफल हुआ जा सकता है।
जीवन की लड़ाईयां हमेशा सिर्फ तेज और मजबूत लोग ही नहीं जीतते बल्कि आज नहीं तो कल जीतता वही आदमी है, जिसे यकीन है कि वह जीतेगा। कुछ ऐसी ही भावना से ओतप्रोत हैं भाई बच्चा राम वर्मा ,जिन्होंने अपने परिश्रम से समाज में एक स्थान बनाया है,और मृत्यु भोज जैसी कुरीति को समाज से दूर करने का उनका प्रयास सराहनीय है। वृक्षारोपण कर प्रकृति एवम् पर्यावरण की रक्षा करने का उनका यह प्रयास भी प्रशंसनीय है। सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले वृक्ष पीपल के साथ ही नीम,बरगद और सागौन के पौधों का रोपण व वितरण हुआ। इस अवसर पर अर्जक संघ के अनेक लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

अंबेडकर नगर के सांसद रितेश पाण्डेय,श्रावस्ती के सांसद राम शिरोमणि वर्मा, पूर्व सांसद एवम् प्रभारी बीएसपी घनश्याम चंद्र खरवार,जिला अध्यक्ष अरविंद गौतम,जिले की अनेक शिक्षण संस्थाओं के प्रबंधक शिक्षाविद कमला प्रसाद वर्मा,अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य राम निवास वर्मा, आशा राम चौधरी,राजेंद्र चौधरी,पूर्व प्रधान मिंटू यादव,बाबूलाल तिवारी,उमेश वर्मा,एड. दीप नारायण चौधरी,त्रिभुवन बाबू,राम चरित्तर,सुरजू राजभर,सत्येंद्र सिंह,भीम यादव सहित अनेक सामाजिक लोग उपस्थित रहे। शोक सभा को संबोधित करते हुए अवध परिषद उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जनपद इकाई के अध्यक्ष शोभाराम पटेल ने कहा की समाज में दहेज,मद्यपान,मृत्यु भोज जैसी अनेक कुरीतियां व्याप्त हैं,जिनके उन्मूलन का प्रयास किया जा रहा है,उसी कड़ी में यह कार्यक्रम आयोजित है। ऐसे कार्यों से बची हुई धनराशि अस्पताल या शिक्षण संस्थाओं के प्रयोग में लाई जाएगी।

डा ओ पी चौधरी की कलम से …..
समन्वयक, अवध परिषद उत्तर प्रदेश;संरक्षक, अवधी खबर;सम्प्रति एसोसिएट प्रोफेसर मनोविज्ञान विभाग,श्री अग्रसेन कन्या पी जी कॉलेज वाराणसी।
मो 9415694678

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---