---Advertisement---

अल्पीकरण में माहिर अहिरौली पुलिस दिन भर वसूली में रहती है मशगूल , चोरी छिनैती अपने चरम पर ….

1 min read

अल्पीकरण में माहिर अहिरौली पुलिस दिन भर वसूली में रहती है मशगूल , चोरी छिनैती अपने चरम पर ….

चेकिंग के नाम पर थाने पर ही करती है जमकर वसूली …

---Advertisement---

विजय चौधरी / सह संपादक


अम्बेडकरनगर। जनपद अन्तर्गत अहिरौली थाने की पुलिस पूरी तरह बेलगाम हो चली है । अपराधों को हल्का दिखाने में माहिर स्थानीय पुलिस दिनभर वसूली व मैनेज कार्य में व्यस्त चल रही है । रेलवे दोहरी करण के चल रहे निर्माण कार्य में हो रहे अवैध मिट्टी खनन , मैटेरियल चोरी व हेराफेरी कार्य का धंधा जोरों पर फलफूल रहा है । जिसमें स्थानीय प्रशासन की संलिप्तता से इन्कार नहीं किया जा सकता । स्थानीय पुलिस के वसूली की पराकाष्ठा गत 13 जून को उस समय सामने आयी जब अहिरौली पुलिस द्वारा थाने पर ही बैरियर लगाकर निरंकुशता पूर्वक निर्भय होकर वसूली की गयी । यही कारण है कि अपराधी इनके मित्र व जनता व्याधि नजर आने लगें हैंं । अपराधी भी निर्विघ्नता पूर्वक घटना को अन्जाम देने में सफल हो रहें हैंं । इसी क्रम में कल टावर पर से डियूटी कर वापस आ रहे नंसा निवासी धीरेन्द्र पाण्डेय का तिवारी पुर मोड़ पर तीन बाइक सवार उचक्कों ने बाइक व लैपटॉप छीनकर आसानी से फ़रार हो गये । बाद में पहुंची 112 नम्बर की पुलिस सिर्फ लकीर पीटने की औपचारिकता निभाती रही ।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---