पट्टे में मिली बेशकीमती जमीन पर दबंगों की नजर , राजस्व लेखपाल भी बना सहायक …
1 min readपट्टे में मिली बेशकीमती जमीन पर दबंगों की नजर …..
राजस्व लेखपाल भी बना सहायक …
न्यायालय के आदेश की भी उड़ रहीं हैंं धज्जियां ….
पीड़ित भू स्वामी ने जिलाधिकारी से लिखित शिकायत कर लगायी न्याय की गुहार …
विजय चौधरी / सह संपादक
अम्बेडकरनगर। जनपद मुख्यालय तहसील अन्तर्गत ग्राम सभा उकरा निवासी परशुराम को पट्टे के रूप में गाटा संख्या 456,466,467,468 व 471 विगत कई वर्ष पूर्व मिली थी ।प्रार्थी उक्त भू -खण्ड पर बतौर स्वामी काबिज भी है । परन्तु इस बीच गांव के ही सरकस व गोलबंद किस्म के व्यक्ति राम रूप व लालता उक्त भू – भाग को जबरन हथियाने की नीयत से धमकी देना शुरू कर दिया । पीड़ित किसान भयभीत होकर न्यायालय की शरण लिया । न्यायालय से पीड़ित किसान को स्थगन आदेश भी प्राप्त है । फिर भी विपक्षी अपने प्रभाव से दबाव बनाकर राजस्व हल्का लेखपाल अमित वर्मा को अपने पक्ष में लेकर जबरन पैमाइश कर अपने कब्जे में लेने को आतुर हो गये एवं पीड़ित किसान को धमकी में दे रहे हैंं । धमकी व निवाले की व्यवस्था बने उक्त भू -खण्ड निकलने से भयभीत होकर पीड़ित किसान ने जिलाधिकारी को लिखित प्रार्थनापत्र देकर न्याय व न्यायालय के अनुपालन की गुहार लगायी ।