बसपा से निष्कासित नेता द्वय के समर्थन में पदाधिकारी सहित छः दर्जन लोगों ने बसपा से दिया इस्तीफा ….
1 min readबसपा से निष्कासित नेता द्वय के समर्थन में पदाधिकारी सहित छः दर्जन लोगों ने बसपा से दिया इस्तीफा ….
सुहेल देव को साक्षी मानकर संजय राजभर को सौंपा इस्तीफे की प्रति ….
हक़ , हकूक व सम्मान जहाँ होगा सुरक्षित राजभर समाज उसे देगा अब अपना समर्थन : संजय राजभर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी
विजय चौधरी / विश्वनाथ वर्मा
अम्बेडकरनगर। बसपा सुप्रीमो द्वारा लिए गये कठोर निर्णय से स्तब्ध बसपा कार्यकर्ताओं का आक्रोश रुकने का नाम नहीं ले रहा है । विधानसभा कटेहरी अन्तर्गत नरिंग पुर स्थित समाज के ईस्ट देव सुहेल देव को साक्षी मानकर विधानसभा कटेहरी व गोसाईंगंज के बसपा पदाधिकारियों व राजभर समाज के समर्थकों ने विधानसभा कटेहरी महासचिव अशोक राजभर की अध्यक्षता में एक बैठक कर सामूहिक रूप से बसपा से इस्तीफा देने का एलान किया । इस इस्तीफे में बसपा पदाधिकारी सहित 75 लोगों का नाम सूची में अंकित रहा । जिसमें विधानसभा कटेहरी सहित गोसाईंगंज के भी पदाधिकारी शामिल रहे ।
बैठक में पहुंचे अकबरपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी संजय राजभर ने लोगों संबोधित करते हुए बताया कि बसपा सुप्रीमो द्वारा लिये गये अप्रत्याशित निर्णय से हम सभी स्तब्ध हैंं । पूरी जिन्दगी बसपा को अंग मानकर सुप्रीमो के हर आदेश का पालन करने नतीजा यही मिला कि एक झटके में हमें निकालकर फेंक दिया गया ! जिससे हम ही नहीं हमारा समाज खुद को ठगा महसूस कर रहा है । भविष्य में इस स्थिति की पुर्नावृति न हो इसके लिए हम जल्द ही अपने समाज व प्रबुद्ध लोगों से बिचार विमर्श कर आगे की रणनीति तय करेगें । आप लोगों से विनम्र आग्रह है कि जल्दबाजी में कोई निर्णय व अनर्गल टिप्पणी से महफ़ूज़ रखें । हम आपकी भावनाओं का कदर करतें हैंं । आप सभी हमारी गाढ़ी कमाई की पूंजी हो , जो मेरे बुरे दिन पर मेरे काम आ रहे हो । इस बैठक को इंद्रजीत राजभर , बाल मुकुंद धुरिया सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया । बैठक के अंत में कटेहरी विधानसभा बसपा महासचिव अशोक राजभर के नेतृत्व में इकट्टा हुए बसपा पदाधिकारियों सहित 75 लोगों ने अपना इस्तीफा पूर्व प्रत्याशी संजय राजभर को सौंपा । साथ ही बसपा सुप्रीमो पर अनैतिक निर्णय की कड़ी निंदा करते हुए कटेहरी विधायक लालजी वर्मा व अकबरपुर विधायक राम अचल राजभर के समर्थन में सामूहिक इस्तीफे का निर्णय लिया ।
बैठक में पहुंचे पूर्व प्रत्याशी संजय राजभर ने अपने सम्मान से अविभूत होकर सभी साथियों के प्रति आभार व्यक्त किया । साथ ही लोगों को आगाह भी किया कि आप सब की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाने देगें ।