बसपा बागी विधायकों ने नये दल बनाने का दिया संकेत ….
1 min readबसपा बागी विधायकों ने नये दल बनाने का दिया संकेत ….
निष्कासित विधायक लालजी वर्मा के नेतृत्व में तय होगा भविष्य का दशा व दिशा …
विनोद वर्मा / विजय चौधरी
लखनऊ। बसपा में पलपल बनते बिगड़ते सियासी घटनाक्रम के चलते लगातार चौंकाने वाले परिणाम आ रहें हैंं । नये घटनाक्रम में बसपा के विधायकों ने आज सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से औपचारिक मुलाकात कर अपने बगावत के सुर को हवा दे दी । मुलाकात कर वापस हुए सभी विधायकों ने बसपा पर आरोप लगाते हुए पार्टी से बगावती होने का संकेत दिये और यह भी बताया कि कानूनी तौर पर अभी हमारी संख्या बल पर्याप्त नहीं हो सकी है । जिस दिन हम पर्याप्त संख्याबल हासिल कर लेगें ! उस दिन हम पूर्व कैबिनेट मंत्री लालजी वर्मा के नेतृत्व में नये दल का गठन करेगें । जिसकी दशा व दिशा लालजी वर्मा द्वारा तय किया जायेगा । पूर्व कैबिनेट मंत्रीगण राम अचल राजभर व लालजी वर्मा का निष्कासन उनके बढ़ते जनाधार के कारण किया गया , पार्टी विरोधी गतिविधि तो एक बहाना था । आगामी चुनाव हम बहुत मजबूती के साथ लड़ेंगे ।