कई दलों के नेताओं ने ली निषाद पार्टी की सदस्यता..
1 min readकई दलों के नेताओं ने ली निषाद पार्टी की सदस्यता..
अयोध्या (राजू निषाद)। निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी ) जिला अध्यक्ष आसाराम निषाद गोसाईगंज विधान उपाध्यक्ष विजय निषाद के नेतृत्व में कैडर मीटिंग ग्रामसभा दादूपुर के पंचायत भवन के परिसर में निषाद पार्टी की मीटिंग आयोजित की गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। मीटिंग से प्रभावित होकर दर्जनों की संख्या में लोगों ने लिया निषाद पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। रविंद्र जायसवाल (उर्फ मोनू ) नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, राजेंद्र कुमार गौतम ,मोहम्मद सगीर ,राहुल राज ,राजेश कुमार गौड़ ,धर्मराज ,राज निषाद ,शेख मोहम्मद ,गुल मोहम्मद ,रिंकू निषाद ,उदय राज निषाद, मोहम्मद शमशाद, मोहम्मद शरीफ ,मनीराम निषाद, रामकरण निषाद, बैजनाथ निषाद,सहित अन्य लोगों ने सदस्यता ग्रहण की पार्टी को मजबूती प्राप्त करने के लिए शपथ ली निर्बल शोषित अधिकार वंचित लोगों को अधिकार दिलाने के लिए कार्य करेंगे सपा,बसपा,भाजपा व कांग्रेस केवल गरीबों को चलने का कार्य किया इसलिए पार्टी छोड़कर निषाद पार्टी की सदस्यता ली है।