बालिका के अपहरण के मामले में पुलिस की कार्यशैली से पीड़ित दुःखी
1 min readबालिका के अपहरण के मामले में पुलिस की कार्यशैली से पीड़ित दुःखी
टाण्डा अम्बेडकरनगर। थाना इब्राहिमपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र की बालिका के अपहरण के मामले में येन केन प्रकारेण 10 दिन बाद मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन उसकी बरामदगी के लिए हरकत में नही आ रही है। बालिका का पिता लड़की की बरामदगी के लिए प्रति दिन थाने की गणेश परिक्रमा करने को मजबूर नजर आ रहा है। खाना जी बालिका का पिता अपहरणकर्ता के सुराग लग जाने की भी बात पुलिस को बता रहा है इसके बावजूद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है । विवरण के अनुसार थाना क्षेत्र की बालिका को अरबाज पुत्र वकील निवासी ग्राम कोनारे थाना मुंगरा बादशाह पुर जनपद जौनपुर द्वारा मुकामी थाना क्षेत्र के ग्राम बदरुद्दीनपुर निवासी सद्दाम पुत्र आज़ाद के सहयोग से अपहृत बीते एक जून 21 को अपहृत कर लिया गया। पुलिस ने पीड़ित के काफी प्रयासों के बाद धारा 366 आई पी सी के तहत बड़ी मुश्किल से दर्ज किया। अपहरणकर्ता का पता लग जाने के बाद भी पुलिस बालिका की बरामदगी के लिए हरकत में नही आ रही है।