भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर माहौल बिगाड़ने का किया प्रयास
1 min readभीमराव अंबेडकर की मूर्ति को अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर माहौल बिगाड़ने का किया प्रयास
भीटी अंबेडकरनगर। अहिरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा हृदयपुर में स्थापित भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर माहौल बिगाड़ने का काम किया है। मूर्ति छतिग्रस्त की बात सुनकर आसपास के कई गांव के ग्रामीण इकट्ठा होने लगे। घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया था। सूचना पाकर मौके पर डायल 112 के पुलिसकर्मी समेत अहिरौली थानाध्यक्ष अपने दलबल के साथ पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया। ग्रामीणों ने अज्ञात के खिलाफ मूर्ति छतिग्रस्त करने की तहरीर थाने में दिया है। जहां पर पुलिस कई संदिग्धों को उठाकर पूछताछ करने में जुट गई है। वही थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करा दिया गया है। छतिग्रस्त मूर्ति की मरम्मत ग्रामीणों की मदद से कराई जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपी को जेल भेज दिया जायेगा।