---Advertisement---

गरीब किसानों के जमीनों की मिल्कियत व मालियत में हेराफेरी के आरोप में बेसिक शिक्षा मंत्री विवाद के जद में ….

1 min read

गरीब किसानों के जमीनों की मिल्कियत व मालियत में हेराफेरी के आरोप में बेसिक शिक्षा मंत्री विवाद के जद में ….

ग्रामीणों ने चकबन्दी आयुक्त से लगायी न्याय की गुहार …

---Advertisement---

विजय चौधरी / सह संपादक

लखनऊ। शासन सत्ता की हनक किस कदर सर पर चढ़कर बोलती है ? इसका एक नमूना जनपद सिद्धार्थनगर से फिर खुलकर सामने आया है । ग्रामीणों ने लिखित शिकायती पत्र चकबन्दी आयुक्त को देकर सत्तासीन बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी पर अपने निजी लाभ के चलते गरीब किसानों के जमीनों की मालियत व मिल्कियत में व्यापक हेराफेरी की शिकायत करते हुए गम्भीर आरोप लगाया है ।
ग्रामीणों का आरोप है कि मंत्री के दबाव में आकर चकबन्दी विभाग का कोई कर्मचारी उचित कार्यवाही से बचना चाह रहा है । पीड़ित किसानों ने एक संयुक्त हस्ताक्षर का प्रार्थनापत्र चकबन्दी आयुक्त को देते हुए अविलम्ब कार्यवाही की मांग की है ।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---