पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते जनपद के दो कद्दावर नेताओं को बसपा ने किया रुख़सत ….
1 min readपार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते जनपद के दो कद्दावर नेताओं को बसपा ने किया रुख़सत ….
राम अचल राजभर व लालजी वर्मा बसपा से किये गये निष्कासित …
विनोद वर्मा / विजय चौधरी
अम्बेडकरनगर। त्री पंचायती चुनाव के दौर से जनपद के सियासत में भूकम्प की ज्वाला की धधक शुरू हो चली थी । सभी प्रमुख दलों की जमीने दरकने लगी ।सभी दल दलदल में परिवर्तित होना शुरू हो गया था । जिससे सपा , बसपा व सत्तारूढ़ भाजपा भी इससे अछूती नहीं रही । सभी दलों में मुखर विरोध खुलकर सामने आने लगा । जिसके कारण सभी दलों पराभव स्पष्ट नजर आने लगा । दल के गलत निर्णय के चलते ही त्री पंचायती चुनाव में जनपद की जनता ने दलों से अधिक निर्दलीय प्रत्याशियों पर भरोसा किया ।
परंतु बसपा ने कठोर निर्णय लेते हुए जनपद के दो कद्दावर नेता लालजी वर्मा व राम अचल को निष्कासित कर जनपद की सियासत में भूचाल ला दिया । साथ ही अपने निर्णय को तत्काल प्रभाव में लेते हुए नेता विधान मण्डल दल पर आसीन लालजी वर्मा की जगह आजमगढ़ निवासी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को नियुक्त करने की घोषणा कर दी ।
बसपा के इस कठोर निर्णय से सत्तारूढ़ भाजपा व सपा में भी खलबली मच गयी । जनपद के इन कद्दावर नेताओं की रुखसती से जनता में चर्चा तेज हो चली है ।