जिलाधिकारी ने वेबिनार के माध्यम से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से किया संवाद …
1 min readजिलाधिकारी ने वेबिनार के माध्यम से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से किया संवाद …
वर्तमान के सम्भावित समस्याओं से निपटने के सुझाये उपाय …
विजय चौधरी / सह संपादक
अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा आज जनपद सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से वेबिनार के माध्यम से संवाद स्थापित किया गया । संयोजक का दायित्व जिला पंचायत राज अधिकारी डॉ .दुर्गा प्रसाद तिवारी द्वारा संचालन किया गया । जिलाधिकारी द्वारा कोरोना काल में लोकतंत्र की सबसे छोटी इकाई ग्राम पंचायत में नवनिर्वाचित होकर आये ग्राम प्रधानों को बधाई देते हुए अपनी ग्राम पंचायतों की स्वच्छता सफाई एवं सेनिटाइजेशन के कार्यों के साथ ही निगरानी समितियों का सहयोग कर लोगों को समय समय पर जांच वैक्सीनेशन कर लोगों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु सुझाव दिये । साथ ही ग्राम पंचायतों के पंचायत घर के ग्राम सचिवालय के रूप में कार्यरत सी एस सी के माध्यम से समस्त प्रमाणपत्र व सारी ऑन लाइन सेवायें लोगों को दी जाय एवं रोजगार परक वार्षिक , पंचवर्षीय कार्ययोजना का निर्माण करने का सुझाव दिया । मौजूदा बरसात मौसम के मद्देनजर जलसंचयन कर लोगों को रोजगार देने की कार्ययोजना पर बल दिया ।
अपर जिलाधिकारी द्वारा ग्राम प्रधानों को निराश्रित व असहाय को कोरोना के इस महाकाल में प्रत्येक व्यक्ति को एक हजार रुपये सहायतार्थ व महिला उत्थान एवं सशक्तिकरण हेतु लोगों को शिक्षा आदि पर विशेष जोर देने की बात बतायी । इसी क्रम मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कोविड -19 या अन्य कारणों से मृत्य व्यक्तियों के आश्रितों को दाह संस्कार हेतु 5000रुपये दिये जाने के निर्देश दिये ।
एन आई सी भवन से आज हुए संवाद में प्रमुख रूप से मुख्य विकास अधिकारी , अपर जिलाधिकारी , जिला पंचायत राज अधिकारी ने जनपद के पांच नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से संवाद स्थापित कर भाग लिया ।