एस डी एम अभिषेक पाठक व तहसीलदार संतोष कुमार ओझा ने तहसील क्षेत्र के ग्राम मीठे पुर व भुआलपुर में 22 लोगों को राशन किट वितरित किया
1 min readएस डी एम अभिषेक पाठक व तहसीलदार संतोष कुमार ओझा ने तहसील क्षेत्र के ग्राम मीठे पुर व भुआलपुर में 22 लोगों को राशन किट वितरित किया
टाण्डा अम्बेडकरनगर। तहसील प्रशासन द्वारा महामारी कोरोना को लेकर चल रहे लॉक डाउन के दौरान जरूरत मंद परिवारों की निशानदेही कर उन्हें राशन किट वितरित करने का कार्य शुरू किया गया है। आज एस डी एम अभिषेक पाठक व तहसीलदार संतोष कुमार ओझा ने तहसील क्षेत्र के ग्राम मीठे पुर व भुआलपुर में 22 लोगों को राशन किट वितरित किया।
एस डी एम श्री पाठक ने बताया कि पूरे क्षेत्र में जरूरतमंदों को चिन्हित कराकर उन्हें सूचीबद्ध किया जा रहा है और उनके ग्राम में ही राशन किट पहुंचाई जा रही है। आज जनपद अयोध्या की सीमा से सटे ग्राम में मीठे पुर व भुआलपुर में राशन किट वितरित की गई । इसके अलावा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले पात्र गृहस्ती कार्डों पर फ्री राशन वितरित कराया जा रहा है।