रंगदारी मांगने के आरोप में खान मुबारक सहित दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
1 min readरंगदारी मांगने के आरोप में खान मुबारक सहित दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
टाण्डा अम्बेडकरनगर। थाना हंसवर क्षेत्र के सर्राफा व्यवसाई से जेल में बंद माफिया सरगना खान मुबारक के नाम पर 50 हजार रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में खान मुबारक सहित दो लोगों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
सर्राफा व्यवसाई दुर्गा प्रसाद सोनी पुत्र हरिशचंद्र निवासी ग्राम मुंडेरा ने बताया कि उसके मोबाइल फोन पर 25 मई की सुबह 7 बजे फोन आया कि मैं तारिक बोल रहा हूँ खान मुबारक भाई ने कहा है कि 50 हजार रुपये दे दो। दुर्गा ने घबराकर फोन बंद कर दिया तो कुछ देर बाद मैसेज आया कि अपनी भुलेपुर में स्थित ज्वेलर्स की दुकान पर मिलो। मेरे असमर्थता जताने पर जान से मारने की धमकी दी गयी। पुलिस ने मामले में मो0तारिक़ पुत्र मो0 हुसैन निवासी ग्राम मूसेपुर व खान मुबारक के विरूद्ध धारा 386 आई पी सी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।