सरकारी नाली में पानी बहने के विवाद को लेकर दो पक्षो में जमकर हुई मारपीट, मुकदमा दर्ज
1 min readसरकारी नाली में पानी बहने के विवाद को लेकर दो पक्षो में जमकर हुई मारपीट, मुकदमा दर्ज
भीटी अम्बेडकरनगर। सरकारी नाली में पानी बहने के विवाद को लेकर दो पक्षो में घर मे घुसकर जमकर लाठी डंडे से मारपीट की गई। मामला भीटी थानाक्षेत्र अन्तर्गत शाहपुर तलवा का है। जहाँ पर पीड़ित साधुराम ने आरोप लगाया है कि 25 मई को सरकारी नाली में पानी भर जाने के कारण विपक्षीगण कोमल यादव, रामकिशोर, दीपक, रामपूजन से विवाद हो गया। आरोप है कि विपक्षीगण सरकारी नाली को बंद कर दिया था। जिससे पानी नही बह पा रहा था। उसी को लेकर विपक्षी गण गोलबंद होकर सुबह लगभग 10 बजे लाठी डंडे लेकर पीड़ित के घर के सामने भद्दी भद्दी गालियां देने लगे तथा मारपीट पर उतारू हो गये तथा मारने के लिऐ दौड़ा लिये। जब पीड़ित अपनी जान बचाकर घर मे भागा तो विपक्षीगण घर मे घुसकर लाठी डंडे लात घूसो से जमकर पिटाई कर दिये। हल्ला गुहार लगाने पर विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुये चले गये। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने कोमल, रामकिशोर,दीपक, रामपूजन के खिलाफ 323, 504, 506, 452आईपीसी के तहत नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।