अपना दल जिलाध्यक्ष एवं नवनिर्वाचित ग्राम ग्राम प्रधान ने सदस्यों के साथ लिया शपथ ….
1 min readअपना दल जिलाध्यक्ष एवं नवनिर्वाचित ग्राम ग्राम प्रधान ने सदस्यों के साथ लिया शपथ ….
अपने उत्कृष्ट कार्यों के बदौलत वर्ष 2006 में ग्राम सभा को दिलायी थी निर्मल ग्राम का सम्मान …..
विजय चौधरी / सह संपादक
अम्बेडकरनगर। अपने उत्कृष्ट कार्यों के बदौलत वर्ष 2006 में निर्मल ग्राम के सम्मान से जनपद ही नहीं पूरे पूर्वान्चल का नाम रोशन करने वाले नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व अपना दल के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश पटेल ने आज अपने सचिव प्रशान्त पटेल की उपस्थिति में सदस्यों के साथ पंचायत भवन में कोविड -19 का अनुपालन करते हुए शपथ ग्रहण किये ।
ज्ञात हो कि जय प्रकाश पटेल ग्राम सभा अटवाई से पुनः सम्मानजनक उपस्थिति दर्ज करते हुए नवनिर्वाचित हुए हैंं । जो मौजूदा समय में अपना दल के जिलाध्यक्ष भी हैंं । इन्हीं की उत्कृष्ट सेवा के बदौलत ही वर्ष 2000से 2005 सत्र की सफल नेतृत्व करने से ही वर्ष 2006 में उक्त ग्राम निर्मल ग्राम से सुशोभित होकर जनपद ही नहीं पूरे पूर्वान्चल का नाम रोशन किया । यह बात अलग है कि ग्रामसभा को उक्त सम्मान तब मिल सका जब वे ग्राम प्रधानी गंवा चुके थे । डेढ़ दशक के बाद पुनः अपनी धमाकेदार उपस्थिति दर्ज कर पुनः प्रधान पद हासिल की । ग्राम पंचायत भवन में उपस्थित होकर अपने सदस्यों के साथ शपथ ग्रहण की , जिसमें कोविड -19 का भी पूरा ध्यान रखा गया । ग्राम पंचायत के संतृप्त विकास की कसमें दुहरायी गयी ।