एस डीएम और सीओ सिटी ने दुकानों पर की कार्रवाही
1 min readएस डीएम और सीओ सिटी ने दुकानों पर की कार्रवाही
अंबेडकरनगर। उप जिलाधिकारी मोइनुल इस्माइल के नेतृत्व में सीओ सिटी अशोक कुमार सिंह तथा थाना प्रभारी कोतवाली अमित सिंह के साथ कोरोना कर्फ्यू के अनुपालन हेतु अभियान चलाया गया जिसमें 7 दुकानों को सील करते हुए कार्रवाही की गई।
अकबरपुर नगर में उप जिलाधिकारी ने कोरोना कर्फ्यू का अभियान चलाया जिसमें 7 दुकानों को सील करते हुए कार्रवाई की गई है। कानपुर टायरस्टोर, पटेल तिराहा रोड भारत बैटरी सर्विस, रोडवेज सना ऑफ फैशन कलेक्शन, ओवर ब्रिज के निकट शिवम टेंट हाउस ,नई सड़क मकँरी ड्राई क्लीनर्स, पाहितीपुर रोड, तथा इसके अतिरिक्त बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, आदि पर उपस्थिति ग्राहकों के मध्य सोशल डिस्टेंसिंग कराई गई तथा मास्क लगाने को प्रेरित किया गया करोना कर्फ्यू के प्रभावित अनुपालन हेतु कार्रवाई लगातार जारी है।