अहिरौली थानांतर्गत नग्नावस्था में मिला युवक का शव … मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहा था युवक …
1 min readअहिरौली थानांतर्गत नग्नावस्था में मिला युवक का शव …
मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहा था युवक …
अम्बेडकरनगर। जनपद के अहिरौली थानांतर्गत ग्राम सभा एरकी के मजरा सूबेदार का पूरा निवासी 35 वर्षीय युवक दिनेश शर्मा पुत्र सम्मन शर्मा का शव आज निहाल दास कुटी के पास नग्नावस्था में पाया गया । सूचना पर पहुंची स्थानीय प्रशासन ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन केन्द्र जिला मुख्यालय भेज दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक इन दिनों मानसिक रूप से बीमार चल रहा था । गत शनिवार को युवक दिनेश शर्मा चड्डी बंडी में घूमता दिखायी दिया था । एक दो दिनों से घर से लापता चल रहा था । आज सुबह जब तीन बच्चों के पिता अपने पिता की इकलौती संतान दिनेश शर्मा का नग्न शव कुटी के मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया । दूरभाष से मिली सूचना पर पहुंची अहिरौली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन केंद्र अकबरपुर भेज दिया ।