भड़सारी में तीन गोवंशों की मौत और पशुओं के भागने के मामले में 6 सफाई कर्मी निलंबित
1 min readभड़सारी में तीन गोवंशों की मौत और पशुओं के भागने के मामले में 6 सफाई कर्मी निलंबित
टाण्डा अम्बेडकरनगर। विकास खण्ड टाण्डा के गो आश्रय स्थल भड़सारी में तीन गोवंशों की मौत और पशुओं के भागने के मामले में जिलाधिकारी की नाराजगी के बाद मुख्य विकास अधिकारी ने 6 सफाई कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और सम्बंधित सचिव के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। विवरण के अनुसार थाना इब्राहिमपुर पुलिस ने एक ट्रक से 16 गोवंश ओं को बरामद करते हुए भड़सारी स्थित गोवंश आश्रय स्थल पर सुपुर्दगी में दे दिया था । उप जिलाधिकारी टांडा अभिषेक पाठक ने बताया कि पकड़े गए ट्रक के पशुओं की स्थित खराब थी जिसमे कुछ घायल थे जिनका इलाज चल रहा था जिसमे तीन पशुओं की मौत हो गयी और कुछ पशु भाग गए जिसमे कर्मचारियों की लापरवाही सांमने आने पर 6 सफाई कर्मी मो0 इब्राहिम,शमशीर,सन्तराम, कुर्बान,शब्बीर,राम स्वार्थ को जिला विकास अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। प्रकरण में सम्बंधित सचिव के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जारही है।