मतदान और मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए पांच नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों ने दिया त्यागपत्र
1 min readमतदान और मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए पांच नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों ने दिया त्यागपत्र
भीटी अंबेडकरनगर। भीटी तहसील के भीटी विकासखंड की ग्राम पंचायत अढ़नपुर में ग्राम प्रधान के चुनाव में मतदान और मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए पांच नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया । यह त्यागपत्र उन्होंने सहायक विकास अधिकारी पंचायत भीटी को सौंपा है सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने कहा इसे जिला पंचायत राज अधिकारी के यहां भेजा जाएगा। और उनसे मार्गदर्शन प्राप्त कर तब इस पर कार्यवाही की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि भीटी विकासखंड की ग्राम पंचायत अढ़नपुर में मतदान और मतगणना में बड़े पैमाने पर धांधली किए जाने की शिकायत उच्चाधिकारियों से करने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही ना होने से आहत नवनिर्वाचित 5 ग्राम पंचायत सदस्य प्रतिमा पत्नी रामनारायण जगन्नाथ पुत्र रामपाल निषाद राम प्रकाश पुत्र घूरे अच्छेलाल पुत्र गुरुदीन रेनू पत्नी राम रूप ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया यह त्यागपत्र उन्होंने सहायक विकास अधिकारी पंचायत रामबरन को सौंपा है। इस्तीफे की प्रतिलिपि ईमेल के माध्यम से आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश जिला अधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी अंबेडकर नगर जिला पंचायत राज अधिकारी अंबेडकर नगर को भेजा गया है। प्रेस से बात करते हुए सदस्यों ने कहा कि कल आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश जिला अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंबेडकर जिला पंचायत राज अधिकारी अंबेडकर नगर को रजिस्टर्ड डाक से इस्तीफे की प्रतिलिपि भेजी जाएगी। इस इस्तीफे के बारे में एडीओ पंचायत भीटी रामबरन ने बताया है इस्तीफा प्राप्त हुआ है इसे अग्रिम कार्यवाही एवं मार्गदर्शन हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी अंबेडकर नगर के कार्यालय में भेजा जाएगा वहां से मार्गदर्शन प्राप्त होने के बाद इस पर उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।