मौलाना सना अब्बास की मौत की ख़बर सुनकर जिले में शोक की लहर

1 min read

मौलाना सना अब्बास की मौत की ख़बर सुनकर जिले में शोक की लहर

शबीह अब्बास सीबू


अम्बेडकरनगर। जिले में मुस्लिम समाज में अपनी पहचान बना चुके शिया धर्म गुरु मौलाना सना अब्बास की मौत की खबर सुनकर लोगो में शोक की लहर दौड़ गई। ग्राम दहियावर में बच्चे बूढ़े जवान अपने आंसू नहीं रोक पा रहे हैं। जब भी कभी मौलाना का कोई जिक्र करता है तो लोग अपने आंसू नहीं रोक पा रहे हैं। मौलाना की दीनी खिदमत के साथ साथ एक सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। मौलाना इलतेफातगंज जामा मस्जिद के इमामे जुमा भी थे। इनकी मौत की खबर सुनकर जिले के शिया समाज गमजदा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *